34ºc, Sunny
Tuesday, 18th June, 2019
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए पाठ्यक्रम ने एक बार फिर उत्कृष्ट शिक्षा तथा प्रभावशाली प्लेसमेंट का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस साल यहां के 105 एमबीए छात्र-छात्राओं ने संस्थान के शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बलबूते राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल कर करियर की शानदार शुरुआत की है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी प्लेसमेंट के मामले में राजीव एकेडमी की उबलब्धियां शानदार रहीं। इस साल संस्थान के 105 एमबीए विद्यार्थियों का चयन, 194 ऑफर्स, 68 प्रतिष्ठित कम्पनियों का विजिट तथा रुपये ₹10.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज इस बात का सूचक है कि संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में किस हद तक प्रतिबद्ध है। एमबीए विद्यार्थियों को इस वर्ष आईटी, डिजिटल मार्केटिंग, एचआर (मानव संसाधन), फाइनेंस, सेल्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग और मार्केट रिसर्च जैसे उभरते क्षेत्रों में शानदार जॉब ऑफर्स मिले। डॉ. जैन ने बताया कि राजीव एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं बल्कि उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि यहां छात्र-छात्राओं को लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज़, इंटर्नशिप्स और रियल टाइम बिजनेस एक्सपोजर के जरिए तैयार किया जाता है। यही कारण है कि हमारे विद्यार्थी कॉर्पोरेट जगत में आत्मविश्वास के साथ कदम रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चयनित विद्यार्थियों में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें एक से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों से ऑफर मिले। इन भाग्यशाली छात्र-छात्राओं में दिव्या शर्मा (फ्रेश दुनिया), अर्शिता चौधरी (कैब बाजार, एमपी रिसर्च), गरिमा चोपड़ा (बनाओ, समता रिसर्च), गौरी शर्मा (रिलायबल एलाइड सर्विसेस, रियल्टी स्मार्ट्ज), हिमांशी अग्रवाल (संजय गुप्ता एंड एसोसिएट्स, कैब बाजार), काजल शर्मा (इंडियन बीपीओ सर्विसेस, रीफिट ग्लोबल), मानवी चौधरी (इंडिया मार्ट, कोरिज़ो), नंदिनी खंडेलवाल (एमपी रिसर्च वर्क), प्रिया चौधरी (इन्फिनिटी एजुकेशन, जारो एजुकेशन, समता एक्सप्रेस), प्रियांशु अग्रवाल (कैब बाजार, एएनएम मीडिया प्रा.लि.), राधा चौधरी (कैब बाजार, वेंडर्ड), रोहित सिंह बिष्ट (आईसीआईसीआई बैंक, वेंडर्ड), तुषिका अग्रवाल (कैब बाजार, कैब बाजार इंडस्ट्रीज), वीनू शर्मा (कैब बाजार, एमपी रिसर्च), याशिका सिंह (बायोहोमिक्स रियल एस्टेट प्रा.लि., कैब बाजार) शामिल हैं। इनमें से कई विद्यार्थियों को मानव संसाधन (एचआर), डिजिटल मार्केटिंग, सेल्स एण्ड प्रमोशन, ब्रांड कम्युनिकेशन, क्लाइंट सर्विसिंग, कंटेंट क्रिएशन और बिजनेस डेवलपमेंट जैसे प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स में नियुक्त किया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि मार्केटिंग और एचआर जैसे कोर एमबीए क्षेत्रों में राजीव एकेडमी की गुणवत्ता और प्रशिक्षित प्रतिभा की मांग निरंतर बनी हुई है। चयनित विद्यार्थियों ने संस्थान को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी से पढ़ाई करना हमारे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय साबित हुआ। यहां हमें समय पर मार्गदर्शन, तकनीकी ज्ञान और इंडस्ट्री की मांग के अनुसार अवसर प्रदान किए गए, जिससे हम लोग आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने विभिन्न कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि राजीव एकेडमी की स्थापना का उद्देश्य ही यह था कि शिक्षा को केवल किताबी दायरे में सीमित न रखा जाए बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और स्किल्ड प्रोफेशनल बनाया जाए, जो समाज में बदलाव ला सकें। संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी की सफलता की नींव हमारे समर्पित शिक्षकगण, इंडस्ट्रीज से तालमेल और विद्यार्थियों की मेहनत पर टिकी है। हम हर विद्यार्थी को उनके सपनों की उड़ान भरने के लिए आधुनिक संसाधन और प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करते हैं। राजीव एकेडमी का यह प्लेसमेंट रिकॉर्ड यह सिद्ध करता है कि यह न केवल प्रदेश बल्कि देश के अग्रणी मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों में से एक है। यहां का एमबीए पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को सिर्फ नौकरियां ही नहीं देता बल्कि उन्हें नेतृत्व, नवाचार और प्रोफेशनल ग्रोथ का मंच भी प्रदान करता है।
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit. Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit. Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit lorem ipsum dolor sit.