- 34ºc, Sunny
- Tuesday, 18th June, 2019
मथुरा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम के इंडोर हॉल में 16 से 20 जनवरी तक आयोजित सातवीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर तीन गोल्ड सहित कुल 12 मेडल जीतकर मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स टीचर रेखा ने बताया कि लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, दो सिल्वर तथा सात ब्रांज सहित कुल 12 मेडल जीते। प्राची शर्मा, श्रेयांश कौशिक तथा आध्या सिंघल ने जहां गोल्ड मेडल से अपने गले सजाए वहीं विराट सिसोदिया तथा आशी अग्रवाल ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में अक्षरा अग्रवाल, मनस्वी अग्रवाल, तेजल, खनिका लखवानी, विराट अग्रवाल, शिवम शर्मा एवं अथर्व बंसल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष बृजेश पाठक, संघ के कोषाध्यक्ष रफत जुबैर रिजवी और महासचिव राजकुमार कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। लखनऊ से वापस लौटे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए शैक्षिक संयोजिका प्रिया ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आरआईएस का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण बौद्धिक और शारीरिक विकास करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि नाम, प्रसिद्धि और पैसे के लिए जहां शिक्षा बहुत आवश्यक है वहीं स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिए खेलों का बहुत महत्व है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमें खेलों में जीत-हार की परवाह न करते हुए सिर्फ खेलना चाहिए क्योंकि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई देते हुए निरंतर प्रगति की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस में छात्र-छात्राओं की रुचि पर न केवल ध्यान रखा जाता है बल्कि उन्हें प्रतिभा व कौशल निखारने को मंच भी मुहैया कराए जाते हैं, इसी वजह से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे न केवल मन लगाकर पढ़ें बल्कि प्रतिदिन कुछ समय खेल गतिविधियों को भी दें। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट खिलाड़ी बनकर खेल के क्षेत्र में भी शानदार करियर बना सकते हैं।
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans